Doon University Release First Merit List: उत्तराखंड की प्रसिद्ध धुन यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025 26 के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम के आधार पर अब यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम की पहली मेरिट लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है।
7 से 19 जुलाई 2025 के बीच प्रवेश होगा
जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम शामिल है वह 17 से 19 जुलाई के बीच में संबंधित विभाग में जाकर डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आपको बता दे की प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेरिट की पहली लिस्ट में नाम आया है।
जानें फीस भुगतान की क्या रहेगी प्रक्रिया
जिन विद्यार्थियों का पहली मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है वह लगातार दून यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि आगामी सूचना से अवगत रहे। आपको बता दें कि इस बार दून यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में नगद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा

