Accident In Chamoli : गहरी खाई से गिरने से हुई 1 जवान की मौत, परिजनों में शोक की लहर

उत्तराखंड (Accident In Chamoli ) के चमोली से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में जा गिरी। आपको बता दें की गाड़ी को छुट्टी पर आए सेना के जवान चल रहे थे, इस हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की खबर मिलने से क्षेत्र में मातम छा गया है।

घटना की जानकारी मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जहां गुरुवार रात देवाल –सियालकोट–मानमती मोटर मार्ग पर रैण एवं गरसूं गांव के बीच एक कार प्रधानमंत्री पोर्टल में गिरकर पिंडर नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने पहाड़ी से नीचे उतरकर मृतक को बाहर निकला । Accident In Chamoli

परिजनों में शोक की लहर | Accident In Chamoli

मृतक की पहचान प्रमोद सिंह उम्र 32 साल, पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट निवासी रैंड गांव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि प्रमोद सिंह 14 गढ़वाल राइफल में तैनात थे। मृतक जवान प्रमोद की पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी, कुछ दिन पहले ही प्रमोद छुट्टी पर घर आए थे। Accident In Chamoli

सेवा के जवान प्रमोद सिंह की मौत से गांव में शो मातम छा गया है आपको बता दे कि मृतक का एक डेढ़ साल का बेटा है। मृतक की पत्नी और माता-पिता हादसे के बाद से ही सदमे में हैं।

यह भी पढ़े |

 अल्मोड़ा में हुआ हादसा , अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर, 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर

Leave a Comment