राज्य सरकार ने उत्तराखंड के वर्ष 2024–25 के बजट (Budget 2024–25) की तैयारियां शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड का बजट उत्तराखंड वासियों का बजट होगा बजट को जनता के सुझाव पर जन्म भावनाओं के अनुरूप बनाया जाएगा।
आगामी नए साल 2024 के लिए उत्तराखंड सरकार ने बजट बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की माने तो राज्य का बजट जनता का बजट होगा। राज्य का बजट राज्यवासियों की जनभावनाओंके अनुरूप बनाया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने जनता से सुझाव लेने की नीति अपनाने की बात कही है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश का आम बजट बनाने में कुछ नए सुधार किए जाएंगे शुरू किए हैं। इनमें अलग-अलग विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में काम कर रहे मानव संसाधन की सही जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया है। राज्य में पहली बार भी विभागाध्यक्ष के स्तर पर आईएफएमएस पोर्टल पर मंजूरी और कार्यरत पदों की संपूर्ण जानकारी देने के बाद ही बजट की मांग करने का प्रावधान किया है।
जनता से लिया जाएगा Budget 2024–25 के लिए सुझाव।
प्रेम चंद अग्रवाल ने जानकारी दी की सचिव स्तर पर विभाग में चल रही योजनाओं के लिए जेंडर बजट का प्रावधान करने की भी व्यवस्था की गई है। सभी सचिवों को बजट तैयार करने के लिए पिछले साल में मिले जनता के सुझावों को ध्यान में रखने की हिदायत दी गई है। और साथ ही बजट 2024–25 के लिए भी लोगो के सुझाव लेने को कहा गया है।
बजट 2024–25 के जनता अपने सुझाव 10 जनवरी 2024 तक सरकारी पोर्टल, सरकारी वेबसाइट, ईमेल और व्हाट्सएप के मोबाइल न० पर भेज सकते है।
Website – https://budget.uk.gov.in/feedback, http://https://budget.uk.gov.in/feedback
Email – budget–uk@nic.in
WhatsApp No. – 9520820683
यह भी पढ़िए।
अगर आप भी New Year मनाने Nainital जाने का प्लान बना रहे हो, तो यह खबर है आप के लिए है ज़रूरी |