Budget 2025 Update: बजट 2025 पेश करके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास वर्ग को बड़ी राहत दी है। बजट 2025 के अंतर्गत अब 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। साथ ही नए बजट के अंतर्गत डेयरी और फिशरी फॉर्म की लोन सीमा भी बढ़ाई गई है।
नए बजट के अंतर्गत बुजुर्गों के टैक्स की छूट की सीमा भी दोगुनी की गई है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट कर भी बढ़ने का ऐलान किया गया है। इत्र को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि अब चार साल तक अपडेटेड आईपीआर भी भरा जा सकेगा साथ ही टीडीएस पर टैक्स छूट की सीमा भी बढ़कर 10 लाख कर दी गई है।
हेल्थ सेक्टर में सुधार का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा और अगले 3 सालों में सभी जिलों के कैंसर देखभाल केंद्र भी खोले जाएंगे। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी शनिवार को नया आयकर विधेयक पेश करने की भी बात कही जिसमें “पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो” की अवधारणा को आगे बढ़ाया जाएगा।