कैंपा फंड से जंगलों को मिलेगा नया जीवन, वन विभाग ने केंद्र को भेजा बजट का प्रस्ताव

Campa Fund Will save Forest In Uttarakhand:राज्य में जंगलों को हरा-भरा बनाने और आग पर नियंत्रण के लिए जल्द ही केंद्र सरकार से 439 करोड़ रुपये की मदद मिलेगी। यह बजट कैंपा योजना के तहत मिलेगा। वन विभाग ने इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है और जल्द ही पहली किस्त के रूप में 200 करोड़ रुपये जारी हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, यह फंड पौधारोपण, जंगलों की सुरक्षा और वन्यजीवों से जुड़ी समस्याओं को हल करने में खर्च किया जाएगा। आपको बता दें, कैंपा की राशि जंगलों की भरपाई और संरक्षण कार्यों के लिए उपयोग की जाती है।

वनाग्नि से निपटने को मिलेंगे 12 करोड़

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वित्तीय वर्ष-2025-2026 के लिए जो प्रस्ताव गया है, उसे लेकर एक बैठक हो चुकी है। जल्द राशि जारी होने की उम्मीद है। प्रस्तावित राशि में से 12 करोड़ रुपये जंगलों में लगने वाली आग को रोकने और उस पर नियंत्रण के लिए तय किए गए हैं। यह काम प्राथमिकता में रखा गया है ताकि गर्मियों के मौसम में होने वाली आग की घटनाओं से निपटा जा सके।

इस बजट से जलग्रहण क्षेत्र सुधार, मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव को कम करने और वनों की निगरानी जैसे कार्यों में भी निवेश किया जाएगा। वन विभाग ने बताया कि योजना को मंजूरी मिलने के बाद कामों में तेजी लाई जाएगी।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.