Car Accident In Rudraprayag : कार हादसे में गई 2 लोगों की जान, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, रूपद्रप्रयाग जा रहा था परिवार

रुद्रप्रयाग के डूंगरी मोटर मार्ग (Car Accident In Rudraprayag) पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

रूपद्रप्रयाग जा रहा था परिवार | Car Accident In Rudraprayag

रुद्रप्रयाग के डूंगरी मोटर मार्ग पर हुए सड़क हादसे की खबर गुरुवार सुबह करें 6:00 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम डूंगरी से परिवार कार (UK13A 4341) से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था, लेकिन डूंगरी मार्ग पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। Car Accident In Rudraprayag

हादसे के समय मौजूद आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत SDRF को दी, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे तब तक हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी | Car Accident In Rudraprayag

एसडीआरएफ की टीम में घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, हादसे में कलपेश्वरी(58) पत्नी बुद्धि लाल और आरती(24) पुत्री जितपाल की मौत हो गई। जबकि जितपाल(50) पुत्र बुद्धि लाल, बुद्धि लाल(70) पुत्र हीरु लाल, देवेश्वरी देवी(45) पत्नी जितपाल पूजा(27) पुत्री जितपाल घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। Car Accident In Rudraprayag

यह भी पढ़ें |

 कार हादसे में गई 5 महीने के मासूम की जान, घायलों का अस्पताल में जारी इलाज, सल्ट क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा

Leave a Comment