Chaos In Disha Meeting : सांसद अजय भट्ट की दिशा बैठक में हुआ हंगामा, डीएम और विधायक में तीखी नोक–झोंक, जाने पूरा मामला

हल्द्वानी में आयोजित की गई सांसद अजय भट्ट की दिशा (Chaos In Disha Meeting) बैठक में जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आई है जहां बैठक में विधायकों के द्वारा हंगामा किया गया I लाल कुआं विधायक मोहन बिष्ट और जिलाधिकारी वंदना सिंह में तीखी नोक झोंक हुई।

डीएम और विधायक में तीखी नोक–झोंक | Chaos In Disha Meeting

दिशा बैठक के दौरान आपदा कार्य को लेकर की जा रही चर्चा पर लाल कुआं विधायक मोहन बेस्ट नाराज हुए साथ ही सिंचाई विभाग और वन विभाग के बीच काम किए जाने को लेकर विधायक मोहन सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी वंदना सिंह में बहस हुई।

विधायक मोहन सिंह बिष्ट के साथ हुई बहस के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि ऐसे माहौल में काम नहीं हो पाएगा जिस पर सांसद अजय भट्ट बोले कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह जिला में क्या चल रहा है। Chaos In Disha Meeting

यह भी पढ़े |

बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलटा, 3 यात्रियों की हालत नाज़ुक

Leave a Comment