होली समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, स्वच्छता पर दिया जोर

CM Dhami Celebrate Holi In Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होली समझ में शामिल होने के लिए देहरादून नगर निगम में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली आपको बता दें कि आगामी 14 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि होली का पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता और समर सत्ता को मजबूत बनाता है तो ही विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली गायन बैठक की जैसे होली हमारे संस्कृति और समृद्ध विरासत का प्रतीक रही है। साथ ही अपने संबोधन में सीएम धामी ने मेयर सौरभ थपलियाल की भी तारीफ की।

होली के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए लगातार सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। देहरादून में जो नया बोर्ड बनकर आया है, उसके नेतृत्व मेरे शहर की स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार आएगा। सरकार के द्वारा उत्तराखंड को देश के स्वच्छ राज यो में अग्रणी बनाने का फैसला लिया गया है जिसमें देहरादून नगर निगम अहम भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़े:  AIIMS Rishikesh implements Hub-and-Spoke Model to ensure continuous Cancer Treatment
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.