आगामी 22 जुलाई से शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा (CM Dhami Conducts Meeting On Kanwar Yatra) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्य की सभी सड़कों को मानसून के बाद एक महीने की सीमा निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द गड्ढामुक्त करने के लिए निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कावड़ यात्रा से संबंधित की बैठक | CM Dhami Conducts Meeting On Kanwar Yatra
सीएम धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कावड़ मेले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की सभी तैयारियां को पुख्ता करने, घाटों पर साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राज्य के पहाड़ी इलाकों में धारण क्षमता के अनुसार ही निर्माण कार्य किए जाने और पर्यटन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए खाली स्थान को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश | CM Dhami Conducts Meeting On Kanwar Yatra
साथी ही सीएम धामी ने कहा कि जिन सरकारी गेस्ट हाउस की स्थिति ठीक नहीं है, उनके मेंटेनेंस कराई जाए और वहां पर पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को विकसित किया जाए। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को जीएसटी चोरी रोकने और कलेक्शन बढ़ाने के लिए जरूरत पड़ने पर अभियान चलाने के साथ ही राज्य में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। CM Dhami Conducts Meeting On Kanwar Yatra
यह भी पढ़ें |
आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए 5 जवान, सीएम धामी ने जताया दुख