CM Dhami Inaugurates New Championship : श्री देवसुमन को श्रद्धांजलि अर्पित कर देहरादून पहुंचे सीएम धामी, जूनियर और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को….

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (CM Dhami Inaugurates New Championship ) टिहरी जन क्रांति के नायक अमर शहीद श्री देवसुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की आपको बता दें लोकशाही के लिए संघर्ष करने वाले श्री देव सुमन की आज पुण्यतिथि है।

सीएम धामी ने दी श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि | CM Dhami Inaugurates New Championship

श्री देव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि श्री देव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के संघर्ष और अपने जीवन का बलिदान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि समर्पण और संघर्ष से भरा श्री देव सुमन का जीवन गाथा सदैव हमें मातृभूमि के लिए सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

श्री देव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के परेड ग्राउंड में पास 22वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन करने पहुंचे इस दौरान सीएम धामी ने राज्य के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

जूनियर और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ | CM Dhami Inaugurates New Championship

जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन करते समय सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर राज्य के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है। पहले के समय में खिलाड़ियों के पास काम अवसर आते थे, लेकिन आज सरकार के प्रयासों के चलते प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसलिए आप सभी अपने प्रयासों से इन अवसरों पर लाभ उठाएं।

ये भी पढ़े:  राज्य सरकार ने फिर किया शासन में फेरबदल, रुद्रपुर में हुए 2 निरीक्षक सहित 22 उप निरीक्षकों के तबादले | Transfer In Rudrapur Police Line

PM के नेतृत्व में पूरे देश में हुई नई खेल संस्कृति विकसित : CM | CM Dhami Inaugurates New Championship

सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। इसके अली खेलो इंडिया अभियान की शुरुआत हुई और देश में खेलों को बढ़ावा मिला है. वहीं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है. खेल छात्रावास में रहकर तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को दी जा रही सरकारी नौकरी | CM Dhami Inaugurates New Championship

सीएम ने कहा हमारे प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का अवसर मिला है यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. इन राष्ट्रीय खेलों का सफल संचालन करने के लिए हम पूरी तैयारी के साथ जुटे हुए हैं. राज्य सरकार भी हर स्तर पर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. सीएम ने कहा हमारी सरकार राज्य में नई खेल नीति लेकर आई है। इसके माध्यम से हमने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जा रही है.

यह भी पढ़ें |

मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर किया निरीक्षण, तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति ने किया स्वागत

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.