सीएम धामी आज भी जम्मू कश्मीर में भरेंगे हुंकार, भाजपा को प्रचंड बहुमत की करेंगे अपील

CM Dhami J&K Rally: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दोनों जम्मू कश्मीर के दौर पर है। इस दौरान उन्होंने 18 अगस्त को जम्मू कश्मीर के बानी में स्थित मंजिरी पार्क और मछेड़ी छिंज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी जीवन लाल के पक्ष में संबोधित किया था इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 19 सितंबर गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर की से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

सीएम धामी आज भी जम्मू कश्मीर में भरेंगे हुंकार

अपने कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को जम्मू कश्मीर के बसोहली स्थित बसंतपुर में दोपहर 1:00 बजे संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जम्मू कश्मीर के बाबा जित्तो स्थान झिड़ी ग्राउंड मढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र भगत के पक्ष में आयोजित जनसभा को दोपहर 4:00 बजे संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि सीएम धामी यह जनसभाएं आगामी चुनावों के लिए कर रहे हैं। आगामी अक्टूबर महीने में चुनाव लंबित है जिसको देखते हुए सभी टीम जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जुटी हुई है सीएम धामी अपने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा “सशक्त नेतृत्व विकास की तेज रफ्तार जम्मू कश्मीर चुनेगी डबल इंजन सरकार।”

साथ ही उन्होंने लिखा “19 सितंबर को जम्मू कश्मीर के बसंतपुर और मद क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करूंगा। जम्मू कश्मीर की देवतुल्य जनता परिवारवाद, विभाजनकारी और राष्ट्र विरोधी विचारधारा को पोषित करने वाली पार्टियों को नकारते हुए विकसित जम्मू कश्मीर के संकल्प को साकार करते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजय प्रदान करने के लिए तैयार है।”

यह भी पढ़े |

आज जम्मू कश्मीर में जनता को संबोधित करेंगे सीएम धामी,भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित 2 कार्यक्रम

Leave a Comment