CM Dhami On Ganesh Chaturthi 2024: पीएम मोदी सहित सीएम धामी ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई, जाने किस पड़ोसी देश में गणपति यात्रा पर हुआ हमला

CM Dhami On Ganesh Chaturthi 2024: आज देश भर में गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी मुख्य रूप से महाराष्ट्र का त्यौहार है, जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुख्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। आपको बता दें की इस वर्ष गणेश चतुर्थी 6 सितंबर दोपहर 3:30 बजे से 7:00 सितंबर शाम 5:30 तक मनाई जा रही है।

मुंबई पुलिस ने किए 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात | CM Dhami On Ganesh Chaturthi 2024

गणेश चतुर्थी 2024 के लिए मुंबई पुलिस के द्वारा खास इंतजाम किए गएI मुंबई पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी पर सुरक्षा बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में 15000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मुंबई में 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी, 12,420 कांस्टेबल होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण इकाई के करनी तैनात किए गए हैं। आपको बता दें कि शनिवार 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई है, जिसको देखते हुए मुंबई पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है।

सीएम धामी ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई | CM Dhami On Ganesh Chaturthi 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा “समस्त प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता एवं रिद्धि सिद्धि के दाता प्रभु श्री गणेश से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख–समृद्धि लेकर आए।” भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा “समस्त प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरया।”

पड़ोसी देश में गणपति यात्रा पर हुआ हमला | CM Dhami On Ganesh Chaturthi 2024

एक तरफ जहां भारत में गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है तो वहीं पड़ोसी देश बांग्लादेश में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। बंगलादेश में गणेश चतुर्थी मनाने जा रहे भक्तों पर कुछ लोगों ने गर्म पानी का हमला कर दिया, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। हमले किए जाने के बाद गणेश चतुर्थी के काफिले में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू किया, जिसके बाद हमला कर्ताओं ने भी अल्लाह–हू–अकबर के नारे लगाए

यह भी पढ़े |

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का महत्व और इतिहास

Ganesh Chaturthi 2024 Special: Date, History, Rituals, and 5 Ways to Welcome Financial Prosperity Into Your Life

Leave a Comment