CM Dhami On Shaila Rani Death : विधायिका की मौत पर सीएम धामी ने जताया दुख, कहा नहीं भूलेंगे……

केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत का निधन (CM Dhami On Shaila Rani Death) हो गया है। मंगलवार 9 जुलाई देर शाम करीब 11:00 बजे उन्होंने मैक्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि विधायक शैला रानी लंबे समय से बीमार चल रही थी, पिछले दो दिन से विधायिका शीला रानी वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रही थी।

विधायिका की मौत पर सीएम धामी ने जताया दुख | CM Dhami On Shaila Rani Death

देहरादून के मैक्स अस्पताल से पहले विधायक शैला रानी का इलाज दिल्ली के वेदांत अस्पताल में किया जा रहा था। आपको बता दें कि कैंसर के साथ ही विधायक शैला रानी का किडनी से संबंधित बीमारी के चलते भी उपचार किया जा रहा था। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद से भाजपा के साथ ही पूरे राज्य में शोक की लहर है। विधायक शैला रानी के निधन पर सीएम धामी ने दुख जताया है।

परिवार के लिए की कामना | CM Dhami On Shaila Rani Death

उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक शैला रानी रावत के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना पार्टी और क्षेत्र वासियों के लिए अपूर्ण क्षति है। शैला रानी रावत के कर्तव्यनिष्ठा और जन सेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों और समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।” CM Dhami On Shaila Rani Death

पुष्पांजलि अर्पित करने बीजेपी कार्यालय पहुंचे सीएम धामी | CM Dhami On Shaila Rani Death

सीएम धामी समेत कई नेता विधायक शैला रानी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करने देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां दिवंगत शैला रानी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

यह भी पढ़े |

मां को अब प्रार्थनाओं की भी जरूरत , बेटी ऐश्वर्या रावत ने की देवतुल्य जनता से भावुक अपील, विधायक शैला रानी की हालत गंभीर

Leave a Comment