Cottage Booking Fraud In Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है जिसको अब साइबर ठगों ने ठगी करने का रास्ता बना लिया है। दरअसल महाकुंभ में रुकने का स्थान बुक करने के नाम पर साइबर ठग ठगी कर रहे हैं। जिसको लेकर महाकुंभ 2025 की तरफ से जानकारी दी गई है साथ ही साइबर ठगों से बचने की हिदायत दी गई है।
महाकुंभ ट्रस्ट के द्वारा पोस्ट कर साइबर ठगों से सावधानी बरतने और बचने की हिदायत देते हुए पोस्ट किया गया है पोस्ट में लिखा ‘महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैन के जाल में न फंसे, सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं।’ साथ ही महाकुंभ 2025 के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के स्थान बुक करने के लिए आधिकारिक और प्रमाणित वेबसाइट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने या फिर www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी है। महाकुंभ 2025 न केवल आस्था का केंद्र बना हुआ है बल्कि महाकुंभ में एक जिला–एक उत्पाद प्रदर्शनी के जरिए उत्तर प्रदेश की स्थानीय कला उत्पादन और हस्तशिल्प को भी नई पहचान मिल रही है।