Cyber Crime Alert : ठगों से रहे सावधान, कोरोना–19 वैक्सीन को बनाया जरिया, अगर इस न० से उठाई कॉल तो हो जाओगे कंगाल, भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड (Cyber Crime Alert) में साइबर ठगों के लगातार नए-नए मामले सामने आ रहे हैं I कोई नौकरी तो कोई ऑनलाइन सामान की खरीद फरोद के नाम पर देहरादून वासियों के खून पसीने की कमाई लूट रहे है। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते साइबर ठगी के मामलों ने उत्तराखंड पुलिस के अंतर्गत गठित की गई एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स की चुनौतियां बढ़ा दी है। अब साइबर ठगों ने कोविड काल में लगी वैक्सीन को भी ठगी का जरिया बना लिया है।

भारत सरकार के द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर साइबर ठगों के द्वारा कोरोना वायरस के समय पर लगी वैक्सीन को लेकर जरिया बनIकर ठगी करने की जानकारी जारी की है। शासन के द्वारा साइट पर लिखा गया की अपराधी कोविड-19 वैक्सीन को जरिया बनाकर लोगों से पैसा लेने और उनके बैंक की जानकारी हासिल करने के लिए अपना निशाना बना रहे हैं।

ठगों के द्वारा ठगी की प्रक्रिया बताते हुए लिखा गया कि साइबर ठग लोगों को मैसेज के द्वारा वैक्सीन के लिए योग्य होने और फोन के द्वारा एनएचसी और नजदीकी मेडिकल शॉप वाले बनकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। Cyber Crime Alert

सरकार के द्वारा ठगों के द्वारा की जा रही ठगी से बचने के लिए या उसकी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, साथ ही बताया गया कि कॉविड-19 से जुड़ी किसी भी जानकारी या सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 1921 नंबर से फोन किया जाएगा I इसके अलावा किसी दूसरे फोन नंबर से यदि कॉल आती है तो वह फ्रॉड है।

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी | Cyber Crime Alert

1921

PIB के द्वारा व्हाट्सएप के जरिए जनता को स्कैम से अलर्ट करने के लिए एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है। जिसमें जनता को स्कैम से सावधान रहने की अपील की गई है। फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज में ठगों के द्वारा किए जा रहे फोन कॉल के न० की जानकारी देने के साथ ही अलर्ट और कॉल आने पर तुरंत 1921 पर कॉल करने की अपील की गई है। Cyber Crime Alert

912250041117 न० की कॉल उठाने के बाद आपका फोन हैक और ब्लॉक होने के साथ साइबर ठग आपकी बैंक की जानकारी भी हासिल कर लेते हैं।

इस न० से रहे सावधान | Cyber Crime Alert

912250041117

यह भी पढ़े |

5 करोड़ साइबर क्राइम से निपटेगी एसओपी, सीईआरटी–यूटीके वेबसाइट का होगा निर्माण |

Leave a Comment