देहरादून से वाराणसी जाने वाले यात्रियों (Dehradun Train Cancelled) के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त तक की रद्द जा रही है। मुरादाबाद मंडल के रोज रेलवे स्टेशन पर भी रीमॉडलिंग कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है आपको बता दे की मुरादाबाद मंडल के रोजा रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग के कार्य को ध्यान में रखते हुए देहरादून की तीन ट्रेन प्रभावित होगी।
जानिए कौन सी ट्रेन होगी रद्द | Dehradun Train Cancelled
- वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्स्प्रेस 23 जुलाई से चार अगस्त तक रद्द रहेगी।
- जबकि देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 24 जुलाई से पांच अगस्त तक निरस्त की गई है।
- इसके अलावा हावड़ा से आने वाली उपासना एक्सप्रेस दो अगस्त को लखनऊ तक ही आएगी और तीन अगस्त को वहीं से वापस लौटेगी।
- वहीं हावड़ा से आने वाली कुंभ एक्सप्रेस 31 जुलाई, तीन अगस्त, तीन और चार अगस्त को लखनऊ तक ही आएगी और वहीं से वापस लौटेगी। Dehradun Train Cancelled
यह भी पढ़े |
Short URL: https://theindiainsights.com/t2oa