Dhami Cabinet Meeting Decisions: धामी कैबिनेट बैठक में 12 फरवरी, आज 32 प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई है आपको बता दे 18 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को भी धामी कैबिनेट के द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जानकारी के अनुसार इस बजट सत्र में करीब 1 लाख करोड रुपए का बजट पेश हो सकता है इसके साथ ही सदन पर रखे जाने वाले अध्यादेशों को भी मंजूरी मिल गई है।
कैबिनेट बैठक में पर्यटन विभाग के तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के रूप में को भी मंजूरी दी गई है। जिसको लेकर प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा वन अग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वन पंचायत को 30-30 हजार देने पर भी कैबिनेट मंत्रालय के द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसका ड्राफ्ट केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में सैनिक कल्याण विभाग को भी निशुल्क भूमि दिए जाने पर अनुमति दी गई है कृपया फार्म में सिडकुल की भूमि को आवश्यक घोषित किए जाने पर भी मंजूरी मिली है। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग के ढांचे में भी बदलाव को हरी झंडी दिखाई गई है, इसके अलावा पूर्व विधायक को की पेंशन और सैलरी में भी वृद्धि की गई है।
आपको बता दे पूर्व विधायकों की पेंशन में इजाफा करते हुए 40 हजार से बढ़कर 50 हजार किए गए हैं। तो वही सालाना बढ़ाने वाली विधायकों की धनराशि 2500 से बढ़कर 3000 किए गए हैं। गैस और में हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र में विधायकों की सैलरी बढ़ाई जाने के बाद पूर्व विधायकों ने भी यह मांग रखी थी जिस पर कैबिनेट में आज मंजूरी दी गई है।