Dhami Cabinet Meeting In Sachivalay: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक सचिवालय में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के अनुसार, इस केबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन जैसे प्रमुख विभागों से जुड़े कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिन पर मुहर लग सकती है। साथ ही, बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा और धन सिंह रावत समेत कई मंत्री मौजूद होंगे। इसके अलावा आज बैठक में कई नियमावली का परिवर्तन किया जा सकता है।