Earthquake Hit Nepal With 6.1 Magnitude: असम के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें कि बीते हफ्ते से लगातार अलग–अलग जगहों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, बंगाल के साथ ही पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश, म्यांमार में भी भूकंप अपना असर दिख रहा है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नेपाल में 6.11 की तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप नेपाल के सिंधु पाल चौक जिले में भैरव कुंडा के पास सुबह 2:35 पर महसूस किया गया। द नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नेपाल में आए भूकंप के झटकों का असर बिहार में स्थित पटना, दरभंगा, मधुबनी और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला।