Earthquake In Taiwan: आज सुबह 12:17 पर ताइवान में एक बार फिर भूकंप के झटके देखने को मिले। ताइवान में 6.4 की तीव्रता का भूकंप मापा गया और इस भूकंप से एक मकान ढह गया और काफी नुकसान देखने को मिला। आपको बता दें कि ताइवान में बचाव कार्य जारी है।
भूकंप के कारण ताइवान शहर के यूजिंग जिले में एक सुपरमार्केट में रखी अलमारियां ढह गई और फर्श पर पेय पदार्थ बिखर गया। साथ ही ताइनान शहर के नैनक्सी जिले में एक बंगला ढह गया जिसमें तीन लोग फंस गए जिनमें दो व्यक्ति और 1 साल का बच्चा शामिल है। ताइवान के अग्निशमन विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप के तेज सको के कारण एक पुल भी ढह रह गया है।
भूकंप का केंद्र यूजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में थाI आपको बता दें कि भूकंप के चलते ताइवान में कई मकान ध्वस्त हो गए। गनीमत की बात यह रही की भूकंप के कारण कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन भारी मात्रा में नुकसान हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण अब तक 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं।