UPCL को मिली रिकवरी की मंजूरी, महंगा होगी बिजली

Electricity Rate Increase For June Month: उत्तराखंड बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष खबर सामने आ रही है। आगामी जून महीने से बिजली का बिल आपकी जेब पर बड़ा असर डाल सकता है। यूपीसीएल को द्वारा बिजली की रिकवरी की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद जून और जुलाई महीने में उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई बिजली दरों का बिजली का बिल मिलेगा।

विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई महीने के बिजली के बिल में 22 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि आएगी। आपको बता दें कि बीते 3 महीने में बिजली खरीद एफपीपीसीए के तहत हुई रिकवरी या छूट के हिसाब से यूपीसीएल (UPCL) ने इस अवधि के हिसाब–किताब से 22.73 करोड रुपए की रिकवरी की अनुमति मांगी थी, जिस पर आयोग में हरी झंडी दिखाते हुए मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब जून के बिजली बिल में यह रकम जोड़कर जुलाई में वसूली की जाएगी।

महंगा होगी बिजली

मिली जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने जून महीने के बिल में इस राशि के वसूली को शर्त के साथ मंजूरी दी है। जुलाई में बिजली उपभोक्ताओं से यह रकम वसूली जाएगी। निर्देशों के अनुसार यूपीसीएल का महावर ऑडिट आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं होने के चलते इस वसूली का हिसाब अलग से रखा जाएगा। इस वसूली से बिजली बिलों पर औसत 22 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी लेकिन यह बढ़ोतरी केवल एक महीने के लिए ही लागू की जाएगी।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.