उधम सिंह नगर से उत्तराखंड की आज की बड़ी (Explosion in Rebar manufacturing Company) खबर सामने आ रही है, जहां उधम सिंह नगर स्थित काशीपुर में सरिया बनाने वाली कंपनी उत्तरांचल इस्पात में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट कितना भयंकर था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की विस्फोट में 12 लोग घायल हो गए। काशीपुर में विस्फोट होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सरिया की फैक्ट्री विस्फोट में 12 लोग घायल | Explosion in Rebar manufacturing Company
सरिया बनाने वाली कंपनी उत्तरांचल इस्पात में हुए विस्फोट की घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट में अभी तक 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है, जिन्हें आनन– फानन में इलाज के लिए काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की वजह आई सामने | Explosion in Rebar manufacturing Company
आपको बता दें कि विस्फोट का कारण सरिया कंपनी में पिघलते लोहे में पानी के कण जाना बताया जा रहा है। विस्फोट होते ही मौके पर हड़कंप मच गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़े |
धमाके से दहला कौसानी क्षेत्र, आसपास 6 घरों में आई दरार, कारण का नहीं चल पाया पता