Forest Fire Mock Drill In Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आज अलग-अलग जनपदों में वन अग्नि की घटनाओं को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने जीपीएस, सेटेलाइट के माध्यम से सभी घटनाओं का स्थलीय निगरानी भी की जिसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट किया। पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा “प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वन अग्नि नियंत्रण हेतु आयोजित समुदाय केंद्रित मॉक ड्रिल में वर्चुअल माध्यम से जुड़ा।”
इस दौरान सीएम धामी ने सभी राज्य वासियों से शासन–प्रशासन का सहयोग करने और समय पर संबंधित सूचनाओं को विभाग तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में वन अग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। यह मॉक ड्रिल वन अग्नि की घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया और प्रभावी नियंत्रण के लिए एक अहम कदम है।