बीते साल ठगी के आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, ठग गैंग को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था आरोपी

Fraud Arrested In Uttar Pradesh: उत्तराखंड में ठगो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लगातार उत्तराखंड और देश से अलग-अलग तरह की ठगी करने की खबरें सामने आ रही है इसी क्रम में अब टावर लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने की खबर सामने आ रही है। डिजिटल सेवा केंद्र खुलवाने और टावर लगवाने के नाम पर न केवल उत्तराखंड में बल्कि देशभर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के एक अन्य सदस्य को चमोली पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया है।

बीते साल 2 जनवरी को कोतवाली चमोली के निवासी भरत सिंह पवार के द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही की गई है। आपको बता दे कि भारत के द्वारा पुलिस को बताया गया था कि डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के नाम पर उनके साथ लगभग 36 लाख 78 हज़ार रुपए की ठगी की गई थी। चमोली पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई थी।

ठग गैंग को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था आरोपी

चमोली पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले ही एक आरोपी जिसकी पहचान रिफाकत अली निवासी उत्तर प्रदेश हुई है, गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके द्वारा दी गई जानकारी के बाद ही मामले से जुड़े एक अन्य वांछित आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी एक नीलकंठ विहार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा यूपी में आरोपी के छुपे होने की संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।

गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रवेश कुमार लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसे पुलिस टीम ने दो दिन पहले थाना ट्रांस यमुना आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी VI सिम डिस्ट्रीब्यूटर था। आरोपी के द्वारा वोडाफोन के फर्जी सिम एक्टिवेट कर ठगी करने वाले गिरोह को उपलब्ध करवाता था।

यह भी पढ़े |

 चमोली छेड़छाड़ के मामले पर नंदानगर में धारा 163 लागू, बाजार में चक्काजाम, 500 लोगों पर मुकदमा दर्ज……

राज्य का गौरव बढ़ाएंगे 35 सरपंच, एसएसपी श्वेता चौबे सहित 6 पुलिस अफसर होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित । 6 police officers will receive President Police Medal

Leave a Comment