Haldwani Missing Girls Recovered : हल्द्वानी से गायब बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद, 4 युवकों को किया गिरफ्तार

बीते 20 जून से गायब बनफूलपुरा की दो नाबालिक बच्चियों (Haldwani Missing Girls Recovered) को पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने पूरे केस का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ था पुलिस को लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा था साथ ही कुछ हिंदूवादी संगठनों ने संगठनों ने पुलिस थाने में हंगामा तक किया था।

बच्चों के हल्द्वानी से गायब होने के बाद से ही हल्द्वानी पुलिस के ऊपर खासा दबाव बना हुआ था पुलिस ने अपने सर्विलांस सिस्टम को इस पूरे मामले के खुलासे के लिए पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया था। सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज मंगा ले गए और मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया जिसके बाद बच्चों के यूपी के मुजफ्फरनगर में होने का पता चला पुलिस और एसओजी ने कार्यवाही करते हुए छापेमारी की।

4 युवकों को किया गिरफ्तार | Haldwani Missing Girls Recovered

हल्द्वानी पुलिस और एसओजी के द्वारा उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर में की गई रेड में खुद सीओ नितिन लोहानी दबीश डालने वाली टीम के साथ मौजूद थे, साथ ही एसएसपी पाल-पाल की अपडेट सीओ से ले रहे थे। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों युवकों में से एक युवक मुजफ्फरनगर, दो युवक बदायूं, जबकि एक युवक हल्द्वानी का बताया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों को भगाने के आरोप में चारों युवक को गिरफ्तार कर लिया है। Haldwani Missing Girls Recovered

यह भी पढ़े |

हल्द्वानी के कुछ इलाकों में 40 घंटे तक बिजली रही बंद, लोगों द्वारा ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन

Leave a Comment