IGNOU ने दी छात्रों को बड़ी राहत, MBA अब हिंदी और उड़िया में भी….

IGNOU starts MBA in Hindi under NEP: हिंदी माध्यम में पढ़ाई करने वाले लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा अब हिंदी और उड़िया भाषाओं में भी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) शुरू किया जा रहा है ।

एक जैसी गुणवत्ता, अब हर भाषा में

आपको बता दें, जो छात्र अंग्रेजी भाषा में असहज महसूस करते थे, अब अपनी मातृभाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इग्नू के देहरादून क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक ने जानकारी दी कि विवि का उद्देश्य भाषा की बाधाओं को दूर करना है, ताकि हर छात्र को समान अवसर मिल सके।

आपको बता दें, इग्नू के देहरादून क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक ने बताया कि हिंदी और उड़िया में शुरू किए गए एमबीए कोर्स में वही किताबें, परीक्षा का तरीका और पढ़ाई का स्तर रहेगा, जो अंग्रेजी वाले कोर्स में होता है। इसका मतलब है कि अब भाषा के कारण किसी भी छात्र को पढ़ाई में कोई कमी नहीं झेलनी पड़ेगी।

पाठ्यक्रम का अनुवाद

बता दें, शीघ्र ही दोनों भाषाओं में पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। इस पाठ्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और इग्नू के संयुक्त प्रयास से अब हिंदी और उड़िया भाषाओं में एमबीए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जो जल्द ही छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। इसमें एआई आधारित ‘अनुवादिनी’ टूल का उपयोग कर अंग्रेजी पाठ्य सामग्री को हिंदी और उड़िया में अनुवादित किया गया है।

अन्य भाषाओं में भी तैयारी

साथ ही, यह कदम ऐसे छात्रों के लिए उठाया गया है जो अंग्रेजी के बजाय अपनी क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई करना चाहते हैं। बता दें , इग्नू जल्द ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, उर्दू और असमिया भाषाओं में भी एमबीए पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.