Jagannath Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ आज हो चुका है जगन्नाथ यात्रा 27 जून से शुरू होकर 5 जुलाई को सम्पन्न होगी। आपको बता दें कि जगन्नाथ यात्रा में लाखों भक्त देशभर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को गुंडीचा मंदिर तक पहुंचाने करने के लिए पहुंचे हैं।
उड़ीसा में आयोजित हो रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उड़ीसा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रथ यात्रा में पहली बार एनएसजी और 10 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
देश-विदेश से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
जगन्नाथ रथ यात्रा हर साल जून या जुलाई के महीने में आयोजित की जाती है यह त्यौहार देश से श्रद्धालुओं को ही नहीं बल्कि विदेश के श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। इस दिन तीन भगवान, भगवान जगन्नाथ भगवान जगन्नाथ के बड़े भाई भगवान बलभद्र और भगवान जगन्नाथ की बड़ी बहन सुभद्रा की पूजा की जाती है।
बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने उड़ीसा पहुंचते हैं। रथ यात्रा में रथ बनाने के लिए विशेष प्रकार के पेड़ जैसे दौसा और फसी का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि उड़ीसा के जंगल से चुनकर लाए जाते है।