Kailash Mansarovar Yatra Start After 4 Years: साल 2020 के बाद पहली बार टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सीएम धामी ने 45 सदस्य दल को हरी झंडी दिखाकर मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीएम धामी ने यात्रा दल के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

आपको बता दें कि साल 2020 में आए कोरोना महामारी के बाद यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू हुई है। यात्रियों के जत्थे को रवाना करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत से राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधियों को नए मुकाम मिलेंगे, साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि यह केवल एक यात्रा नहीं है बल्कि संस्कृति, आस्था और क्षेत्र विकास का संगम है।
यात्री दिल्ली से चलकर टनकपुर, धारचूला, गुंजी और नाभीढांग होते हुए चीन में प्रवेश करेंगे। वापसी में यह दल बूंदी, चोकोड़ी और अल्मोड़ा में विश्राम करते हुए दिल्ली लौटेंगे। यात्रा के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष प्रशासनिक और चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की जाएंगी। सभी यात्रियों की पहली स्वास्थ्य जांच दिल्ली में होगी। इसके बाद पिथौरागढ़ के गुंजी में आईटीबीपी की निगरानी में दूसरी स्वास्थ्य जांच की जाएगी।