Kanwar Yatra Vehicle Road Accident : कावड़ वाहन और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, 1 कांवड़िए की मौत, घायल कांवड़िए अस्पताल…..

Kanwar Yatra Vehicle Road Accident: उत्तराखंड में कावड़ यात्रा पूरे जोरों पर है। कावड़ यात्रा के दौरान कई हादसों की खबर सामने आ रही है, इसी कड़ी में हरिद्वार से कावड़ यात्रियों के वाहन और पिकअप वैन की जोरदार भिड़ंत की खबर सामने आई है। लक्सर–हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ियों का वाहन पिकअप वाहन से टकरा गया। हादसे में एक कांवड़िए की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 9 कावड़िया घायल बताए जा रहे हैं।

कांवड़िए वाहन और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर | Kanwar Yatra Vehicle Road Accident

कावड़ियों के वाहन और पिकअप वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर बुधवार की बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार कांवड़िए उत्तर प्रदेश से गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार जा रहे थे इसी दौरान कांवड़ियों के वहां की हरिद्वार मार्ग पर जमाई की जमदग्रि पब्लिक स्कूल के सामने पिकअप वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।

घायल कांवड़िए अस्पताल में भर्ती | Kanwar Yatra Vehicle Road Accident

पुलिस कर्मियों के द्वारा हादसा होने के बाद तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों के द्वारा एक कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सभी कांवड़िए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से मलकपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। साथ ही मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। Kanwar Yatra Vehicle Road Accident

यह भी पढ़े |

एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए 21 कावड़ यात्री, गंगोत्री से लौटते समय भटके रास्ता………

Leave a Comment