4 साल से पूरा नहीं हुआ सड़क का निर्माण कार्य, डोली को एंबुलेंस बनाने पर मजबूर ग्रामीण

Kapkot Still Awaits For Road and Ambulance: उत्तराखंड में कितनी ही विकास की बातें की जा रही हैं लेकिन कई गांव अभी भी ऐसे हैं जहां सड़क और एम्बुलेंस तक की सेवा उपलब्ध नहीं है। ऐसा ही मामला सामने आ रहा है बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में स्थित भद्रकाली गांव से जहां एक बीमार बुजुर्ग को ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर डोली में बैठाकर सड़क तक पहुंचाया। जहां से वाहन से 25 किलोमीटर दूर स्थित कांडा पहुंचने के बाद बुजुर्ग को इलाज मिल सका।

विधायक निधि के द्वारा 4 साल पहले दी गई सड़क अब तक नहीं बन पाई है। ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साल 2021 में लाखों रुपए खर्च करने के बाद गांव के लिए सड़क खुदी थी लेकिन यह काम अधर में ही लटका हुआ है। आज भी अगर गांव में कोई बीमार होता है तो उसे सड़क तक ले जाने के लिए गांव से लगभग साढे तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है। गांव में सड़क और संसाधनों की कमी के चलते कई लोग पलायन भी कर चुके हैं।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.