Kedarnath Dham Kapat : केदारनाथ धाम होगा अनिश्चितकालीन के लिए बंद, पुरोहितों ने अनदेखी का लगाया आरोप, 10 मई को खुलने है कपाट

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Kapat) के कपाट इस वर्ष 10 मई को खुलने जा रहे हैं लेकिन केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने धाम के कपाट खुलने के दिन से अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है। आपको बता दें कि पुरोहितों ने उनके हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह फैसला लिया है उन्होंने कहा कि जिस दिन केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे उसी दिन से वह धाम में अनिश्चितकालीन बंद करेंगे।

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ऑन ने शासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि केदारनाथ धाम के लिए किया जा रहे निर्माण से स्थानीय निवासियों के घरों को नुकसान पहुंच रहा है, इसी के विरोध में हमने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमें बिना बताए घरों के आगे बड़े-बड़े गड्ढे बनाए जा रहे हैं इन घंटे से हमारे घरों को नुकसान पहुंच रहा है।

पुरोहितों ने कहा कि भावनाओं को नुकसान पहुंचाने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी ज्ञापन सोपा गया है। केदार सभा की बैठक में यह आरोप लगाया गया है कि लगातार केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों की अनदेखी की जा रही है Kedarnath Dham Kapat

10 मई को बंद केदारनाथ धाम में बंद का ऐलान | Kedarnath Dham Kapat

केदार सभा की बैठक के दौरान केदार सभा के महामंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि केदार सभा ने भी बैठक कर इस मामले की आगे की रणनीति पर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि 10 मई को शासन-प्रशासन की इस कार्यवाही के विरोध में केदारनाथ धाम में बंद का ऐलान किया गया है जिसके दौरान केदारनाथ धाम के सभी व्यापारी अपने होटल, लॉज, ढाबा, दुकान और विश्राम गृह बंद रखेंगे। Kedarnath Dham Kapat

यह भी पढ़े |

Kedarnath Helly Service : महंगा हुआ हेली सेवा का टिकट, जाने कितना देना होगा किराया, एक आईडी से होंगे 6 रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment