Life Threatening Attack On Journalist: ऋषिकेश के 1 पत्रकार पर शराब माफिया द्वारा जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती, पत्रकारों द्वारा आलोचना

Life Threatening Attack On Journalist: उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर से एक पत्रकार पर हमले किए जाने की खबर सामने आई है, जहां ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफिया के द्वारा जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि यह मामला ऋषिकेश में गैर कानूनी तरीके से शराब बेचने के खिलाफ लिखने को लेकर है।

पत्रकारों ने की आलोचना | Life Threatening Attack On Journalist

ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब माफिया के द्वारा किए गए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। योगेश डिमरी पर किए गए हमले की विभिन्न पत्रकारों, पत्रकार यूनियन और पत्रकार एसोसिएशन ने निंदा की है। आपको बता दें कि हमले के तुरंत बाद योगेश डिमरी को ऋषिकेश के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ऋषिकेश के कुछ पत्रकारों के द्वारा योगेश को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

AIIMS ऋषिकेश में भर्ती | Life Threatening Attack On Journalist

ऋषिकेश के पत्रकारों के द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार ऋषिकेश पुलिस के साथ देहरादून पुलिस भी शराब माफियाओं के साथ मिली हुई है, जिसके कारण शराब माफिया ऋषिकेश के साथ ही देहरादून में भी पैर पसार रहे हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से योगेश लगातार गैरकानूनी शराब व्यापार और शराब माफियाओं के खिलाफ साप्ताहिक प्रशासन और डिजिटल न्यू पोर्टल आमला न्यूज़ पर लिख रहे थे, जिसके परिणाम स्वरुप उन पर यह जानलेवा हमला किया गया है।

सीएम धामी से मदद की मांग की | Life Threatening Attack On Journalist

मिली जानकारी के अनुसार योगेश डिमरी पर हमला करने वाले एक आरोपी कुछ साल पहले टिंचर केस में भी शामिल थे, जिसमें मिलावटी शराब बेचे जाने के कारण 18 लोगों की जान चली गई थी। आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूचना विभाग के डीजी बंशीधर तिवारी से डिमरी के इलाज के खर्चे के लिए सहायता देने के लिए अपील की है। Life Threatening Attack On Journalist

यह भी पढ़े |

750 करोड़ के बजट से जल्द शुरू होगा ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेलवे ट्रैक का कार्य, पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया

 नर्सिंग स्टाफ द्वारा 2 डॉक्टरों के निलंबन की मांग, धरने से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित

Leave a Comment