Nainital Court stays remains on Panchayat Chunav: नैनीताल हाई कोर्ट के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगाई गई रोक बरकरार है। मंगलवार, 24 जून को हुई सुनवाई के दौरान चुनाव पर लगी अंतरिम रोक को फिलहाल बरकरार रखा है। इस पूरे प्रकरण पर अगली सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के द्वारा की जाएगी।
कल होगी सुनवाई
सुनवाई के दौरान अदालत में स्पष्ट किया गया कि स्टे वेकेशन समेत पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी याचिकाओं को एक साथ क्लब कर सुनवाई की जाएगी। आपको बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण स्थिति साफ नहीं होने के चलते हाई कोर्ट के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक लगाई गई थी, अब सभी की निगाहें बुधवार को होने वाली सुनवाई पर टिकी रहेगी जहां हाई कोर्ट आगामी पंचायत चुनाव पर फैसला देगी।