Jordan: जॉर्डन में लहरा भारत का तिरंगा, उत्तराखंड की बेटी ने स्वर्ण किया अपने नाम

Navya Pandey Of Haldwani Wins Gold In Jordan: उत्तराखंड की हल्द्वानी निवासी नव्या पांडे ने जॉर्डन में खेली जा रही एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नव्या जॉर्डन में खेले जा रहे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नव्या को फोन कर बधाई दी है।

उत्तराखंड की बेटी ने स्वर्ण किया अपने नाम

आपको बता दें कि जॉर्डन में खेली जा रही है एशियाई चैंपियनशिप में हल्द्वानी निवासी नव्या पांडे ने जु–जीत्सू प्रतियोगिता में फाइनल मैच में कजाकिस्तान की सागदिलदा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मिली जानकारी के अनुसार नव्या फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। नव्या पांडे आगामी वर्ष 2026 एशियन गेम्स में भी स्वर्ण जीतने की तैयारी में है।

स्वर्ण पदक विजेता नव्या ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच विनय जोशी को दिया है। उनका कहना है कि उन्हें खुद पर पूरी तरह विश्वास था कि वह स्वर्ण पदक जीतेंगे, साथ ही उनका कहना है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थिति में जॉर्डन में जाकर भारत का झंडा लहराना खुद में एक बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 29 मई फोन कर को नव्या को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.