Neha Murder Case Delhi: भारत की राजधानी दिल्ली से एक सनसनी खेज खबर सामने आ रही है। दिल्ली के उत्तर पूर्वी थाना ज्योति नगर इलाके में 19 वर्षीय नेहा को उसके “राखी भाई” तौफीक ने पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक कर जान लेली। पुलिस ने नेहा के कातिल तौफीक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
पांचवी मंजिल से फेंक ली जान
मिली जानकारी के अनुसार, तौफीक ने बुर्का पहन कर बिल्डिंग में दाखिल होने के बाद नेहा को छत से नीचे फेंक दिया जिसके बाद इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई। नेहा को छत से फेंकने का यह मामला 23 जून का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि नेहा तौफीक को राखी बांधा करती थी लेकिन तौफीक नेहा पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे इनकार करने पर तौफीक ने नेहा की हत्या कर दी।