Nitish Kumar Supports NDA : NDA के पक्ष के एवज में लोकसभा स्पीकर पद की मांग, चन्द्रबाबू नायडू ने भी दिया NDA को सहयोग

देशभर में लोकसभा चुनाव (Nitish Kumar Supports NDA) के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनने का सबको इंतजार हो रहा है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू और टीडीपी ने बीजेपी को सहयोग करने के एवज में लोकसभा स्पीकर पद की मांग की है। दोनों ने भविष्य में संभावित टूट से बचने के लिए यह मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही 8 जून को नए केंद्रीय मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीती हैं जिसमें अकेली बीजेपी ने 240 सीटें अपने नाम की है।

न्द्रबाबू नायडू ने भी दिया NDA को सहयोग | Nitish Kumar Supports NDA

देश में सरकार बनने के लिए और सब की निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं नीतीश कुमार के साथ ही जदयू सांसद संजय कुमार झा भी दिल्ली पहुंचे हैं। इसी दौरान नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार तो बनेगी ही। वही टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए की बैठक से पहले कहा मैं देश में बहुत राजनीतिक बदलाव देखे हम एनडीए में है। Nitish Kumar Supports NDA

NDA ने बहुमत से हासिल की जीत | Nitish Kumar Supports NDA

आपको बता दे सरकार बनने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू दोनों ही एनडीए के पक्ष में अपना मत दे रहे हैं। जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का इतिहास बनने जा रहा है। चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी किए गए जिसमें सबसे ज्यादा 240 सीटें बीजेपी के नाम रहे वहीं कांग्रेस को 99, सपा को 37, TMC को 29, DMK को 22, TDP को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 9, एनसीपी (शरद पनवार) को 8 और शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 सीटें हासिल हुई है I Nitish Kumar Supports NDA

यह भी पढ़ें |

NDA ने बहुमत से हासिल की जीत, INDIA गठबंधन ने कड़ी टक्कर देकर हासिल की 230 सीट, नीतीश कुमार तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार

Leave a Comment