Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand: सरकारी कर्मचारियों का रास्ता हुआ साफ, 58 साल बाद RSS की शाखाओं में हो सकेंगे शामिल, प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी

Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस की शाखाओं में उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी भी शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए हैं।

सरकारी कर्मचारियों का रास्ता हुआ साफ | Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand

सरकारी कर्मचारियों पर लगे प्रतिबंध को हटाने के आदेश राज्य अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के दफ्तर से जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि इस आदेश से पहले उत्तराखंड के सभी सरकारी कर्मचारी आरएसएस की शाखाओं में शामिल नहीं हो सकते थे सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस में शामिल होने पर केंद्र के द्वारा रोक लगाई गई थी।

जारी किए गए आदेशों के अनुसार किसी भी राज्य के कार्मिक के द्वारा रस की शाखा और किसी अन्य संस्कृति या सामाजिक गतिविधि में शामिल होने को उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली का उल्लंघन नहीं माना जाएगा। आदेश जारी होने के बाद से ही अब सभी सरकारी कर्मचारी, जो कि आरएसएस की शाखाओं में शामिल होना चाह रहे थे, उनके लिए रास्ता साफ हो गया है।

58 साल बाद RSS की शाखाओं में हो सकेंगे शामिल | Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand

आपको बता दें कि बीते 58 साल से केंद्र सरकार के द्वारा आरएसएस की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ था जिसे हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा हटाया गया है। जिसके बाद हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्य सरकारी कर्मचारियों के रस से जुड़े होने पर प्रतिबंध पहले ही जाता चुकी है। और अब उत्तराखंड सरकार के द्वारा भी सरकारी कर्मचारियों पर लगे आरएसएस से जुड़े जुड़ने पर प्रतिबंध को हटाया गया है। Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand

प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी | Now Officials Can Join RSS In Uttarakhand

यह भी पढ़े |

Former Union Minister Vishnu Deo Sai chosen as Chhattisgarh Chief Minister, confirms BJP after crucial meeting

Celebrating BJP Foundation Day 2024: Reflecting on Growth, Achievements, and Vision

Leave a Comment