Panchanayat Election Dates Declared: उत्तराखंड में आगामी जुलाई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है। आयोग के द्वारा जारी की गई जानकारी में चुनाव की विस्तृत जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि 19 जून को पंचायत में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, जिसके बाद पोस्ट सचिव पंचायती राज की और क्षेत्रीय स्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अधिसूचना को आज सार्वजनिक कर दिया है।
जाने किस दिन होगा मतदान
आपको बता दे की पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी जो हर सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने का मौका 2 जुलाई के बाद दिया जाएगा।
अधिसूचना के अंतर्गत पंचायत चुनाव दो चरणों में किए जाएंगे। पहले चरण का प्रतीक आवंटन 3 जुलाई को होगा और मतदान 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे खत्म होंगे। तो वहीं दूसरे चरण का प्रतीक आवंटन 8 जुलाई को होगा और मतदान 15 जुलाई को होगा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना 19 जुलाई को की जाएगी।