PM Modi Inaugurate Chenab Railway Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का अनावरण किया गया साथ ही पीएम मोदी भारत के पहले केवल स्टेड रेल अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया।
जम्मू कश्मीर में बना आर्च ब्रिज उधमपुर–श्रीनगर–बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक हिस्सा है। यह पुल पेरिस में स्थित एफिल टावर से भी ऊंचा है। आपको बता दें कि यह पुल रियासी जिले में दो पहाड़ों को जोड़ता है। आर्च ब्रिज को डिजाइन करने में इंजीनियरों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। ब्रिज के दो पहाड़ों के बीच होने की वजह से यहां तेज हवाओं के विंड टनल फिनोमेना देखा जाता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरों के द्वारा ब्रिज को 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाले बंदे भारत एक्सप्रेस को 6 जून दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव पल पर तिरंगा लेकर चलने लगे।