PM Modi On Raksha Bandhan 2024: सोमवार 19 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धोनी ने सभी राज्यवासियों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा “आप समस्त प्रदेशवासियों भाई–बहन के स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर एवं सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर आप सभी के जीवन में समृद्धि लेकर आए।”
खटीमा आवास में सीएम धामी ने मनाया रक्षा बंधन | PM Modi On Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित आवास पर बहनों से राखी बंधवाई। इस अवसर पर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “भाई–बहन के असीम स्नेह और प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर खटीमा स्थित आवास पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीष प्रदान किया। इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बन सकते।”
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई | PM Modi On Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर आप सभी के रिश्ते में नहीं मिठास और जीवन में सुख समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।” PM Modi On Raksha Bandhan 2024
यह भी पढ़े |
इस साल क्या है रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त, तिथि और महत्व
भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन का महत्व, एक अनमोल परंपरा…….