हल्द्वानी में फिर मचा बवाल, विष्णु भक्त प्रहलाद की मूर्ति हुई खंडित, लोगों में आक्रोश, सख्त कार्यवाही की मांग

Prahlad Statue Fragmented In Haldwani: हल्द्वानी से बनभूलपुरा हादसे जैसी दूसरी खबर सामने आई है। हल्द्वानी–सिंधी चौराहे के पास स्थित होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रहलाद की मूर्ति को कुछ लोगों के द्वारा खंडित कर दिया गया है, जिस पर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें की होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित करने वालों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा भारी हंगामा किया गया और आरोपी को मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। साथ ही भारी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं भी मौके पर पहुंचे हैं।

विष्णु भक्त प्रहलाद की मूर्ति हुई खंडित

मामले की संगीनता को देखते हुए हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी सहित भर्ती पुलिस बल मौके पर तैनात है। आपको बता दें सिटी मजिस्ट्रेट ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा कर मामले को शांत कराया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है साथ ही बाजार क्षेत्र के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बता दें की होली का ग्राउंड में लगी भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित किए जाने की घटना सोमवार रात की बताई जा रही है मामले की सूचना मिलते ही कुछ संगठन और अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में इकट्ठे होने शुरू हुई और नारेबाजी करने लगे। कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से मूर्ति खंडित किए जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े |

बनभूलपुरा में सामान्य हुए हालात, स्कूल खुले, 2 पालियों में परीक्षाएं शुरू |

Leave a Comment