Putin Agrees On Peace Talk With Ukraine: पीएम मोदी के दौरे का यूक्रेन–रूस युद्ध पर बड़ा असर, शांति वार्ता को तैयार हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन, 2 साल से दोनो देशों के बीच चल रहा युद्ध

Putin Agrees On Peace Talk With Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा यूक्रेन के साथ रूस की संभावित शांति वार्ता में चीन, भारत और ब्राजील मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं। आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस के दौरे के बाद आया है।

पीएम मोदी के दौरे का यूक्रेन–रूस युद्ध पर बड़ा असर | Putin Agrees On Peace Talk With Ukraine

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया में हुई यूक्रेन यात्रा के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा “भारत, चीन और ब्राजील किसी भी संभावित शांति वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं।” साथ ही उन्होंने कहा “हमने….ऐसा करने से कभी इंकार नहीं किया….इस्तांबुल में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी….उसके आधार पर बातचीत को तैयार हैं।”

शांति वार्ता को तैयार हुए रूस के पीएम पुतिन | Putin Agrees On Peace Talk With Ukraine

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते जुलाई महीने में रूस के दौरे पर गए थे। आपको बता दें उनका यह दौरा नाटो समेत के बीच आयोजित किया गया था, जिसके दौरान पीएम मोदी की राष्ट्रपति पुतिन को गले लगाते एक तस्वीर भी काफी चर्चाओं में रही थी। रूस के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर गए थे।

ये भी पढ़े:  Bollywood Celebrities Become Early Voters For Maharashtra Elections Today….

2 साल से दोनो देशों के बीच चल रहा युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत लगातार शांति की अपील कर रहा है। भारत इस मामले को लेकर जल्द से जल्द शांत करवाने का पक्ष हमेशा सामने रखना रहा है। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलेंस्की को ऑफर भी दिया था कि शांति की कोशिश में भारत सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है। साथ ही उन्होंने जेलेंस्की को कहा ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि शांति के हर प्रयास में भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।’

यह भी पढ़े |

Modi Embarks on Russia and Austria Tour, meeting with Putin raises tensions in Western Countries

Putin will consider a ceasefire in Ukraine if current frontlines are recognized

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.