Railway track affected due to heavy rain: उत्तराखंड में हो रहे प्री मानसून बारिश के कारण आम जीवन अर्थव्यवस्था हो गया है। देहरादून ऋषिकेश में हुई बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन तेज बारिश के कारण नदियों में आए उफान के कारण लोगों के घरों में मालवा आ गया जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश से प्रभावित हुआ रेलवे ट्रैक, कई घंटे रहा बंद, यात्री परेशान
इसके साथ ही बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। बुधवार 28 मैं को हुए देशभर में बारिश के कारण यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब आदि रूटों पर ट्रेनों का संचालन कई घंटे तक प्रभावित रहा।
रेलवे विभाग की ओर से चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण लंबी दूरी की यात्रा कर रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने के बाद यूपी सहित कई अन्य राज्यों की ओर से आने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाओं की वजह से हरिद्वार–देहरादून–ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रैक 2 घंटे तक बंद रहा। साथ ही ट्रैक की विद्युत लाइन टूटने के कारण देहरादून और ऋषिकेश जाने वाले और हरिद्वार से आने वाली 6 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।