Raja Raghuvanshi Murder Case: सोशल मीडिया पर चर्चित इंदौर का नवविवाहित जोड़ा जो हनीमून के लिए मेघालय घूमने गया था, जिसमें अचानक शिलांग से 17 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई सोनम रघुवंशी आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से मिली है।
देर रात पहुंची ढाबे पर
आपको बता दें, सोनम रघुवंशी देर रात अकेली, डरी और रोती हुई हालत में हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर पहुंची। ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
ढाबा मालिक साहिल यादव के अनुसार, रात लगभग एक बजे सोनम ढाबे पर आई और घर पर बात करने के लिए मोबाइल मांगा। उसने फोन किया, चुपचाप बैठी रही और काफी घबराई हुई नजर आई। सोनम ने ढाबे से अपने भाई को फोन किया था, लेकिन बातचीत का विवरण अब तक सामने नहीं आ सका है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने बताया कि महिला शारीरिक रूप से कमजोर और मानसिक रूप से विचलित है। उसने पूछताछ में अपना नाम सोनम रघुवंशी बताया, उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
इस बीच मेघालय पुलिस को सूचना भेज दी गई है और उनकी टीम गाजीपुर पहुंच रही है। फिलहाल सोनम पुलिस कस्टडी में है और मामले की गहराई से जांच जारी है।