Renter Verification Campaign Update: देहरादून पुलिस के द्वारा लगातार किरायेदार सत्यापन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने सोमवार सुबह शहर से लेकर देहात के कई इलाकों में किराएदारों, नौकरों और बाहरी मजदूरों का सत्यापन किया। पुलिस के द्वारा 1700 से अधिक किराएदारों का सत्यापन किया गया।
मकान मालिकों से वसूला 16 लाख का चालान
पुलिस के द्वारा चलाए गए किरायेदार सत्यापन के दौरान 168 मकान मालिकों का पुलिया एक्ट में 10–10 हजार रुपए का चालान किया गया। जिसको लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन करना चाहिए। इससे शहर में रहने वाले बाहरी लोगों का डाटा एकत्रित होता है साथ ही सत्यापन करने से संदिग्ध लोगों का भी पता चल जाता है।
पुलिस के द्वारा राज्य में अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए विकास नगर कोतवाली, सहसपुर, हरबर्टपुर, सोनिया बस्ती, फुरकान गली, रामपुर, शंकरपुर, धर्मावाला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा पुलिस एक्ट में भी कई लोगों का चालान किया गया।