आज से शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, रोमांच प्रेमियों में खूब उत्साह, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग……

Rishikesh River Rafting Update: आज 23 सितंबर से पर्यटकों के लिए ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग शुरू की गई है। सभी पर्यटक और रोमांच प्रेमी उठा सकेंगे लुफ्त।

राफ्टिंग व्यवसायियों में खूब उत्साह

आपको बता दे मानसून के चलते 30 जून को ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद किया गया था। आपको बता दे संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के बाद गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के लिए अनुमति दी गई है। यह खबर सामने आते ही सभी राफ्टिंग व्यवसाय अपने राफ्ट और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार फिलहाल पर्यटक ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से राफ्टिंग कर सकेंगे। अनुमति मिलने के बाद सभी राफ्ट व्यवसाईयों में खुशी की लहर दिखाई दी है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू

हर साल पूरे देशभर से कई पर्यटक उत्तराखंड के ऋषिकेश में आकर राफ्टिंग करते हैं। ज्यादातर पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, राजस्थान, कोलकाता जैसे बड़े राज्यों से रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं। ज्यादातर पर्यटक मुनि की रेती, शिवपुरी, लक्ष्मण झूला, तपोवन, स्वर्ग आश्रम जैसे क्षेत्रों में रिवर राफ्टिंग करना पसंद करते हैं।

आपको बता दे राफ्टिंग की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन होनी शुरू हो गई है। राफ्टिंग शुरू होने से आसपास के होटल, धर्मशाला और यातायात के रोजगार में बढ़ोतरी देखी जाएगी। खेल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जलस्तर कम होने पर आसपास के दूसरे राफ्टिंग पॉइंट भी खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

23 सितंबर से 3 स्थानों पर शुरू की जाएगी राफ्टिंग, पर्यटक उठा सकेंगे लुफ्त…..

Leave a Comment