Road Accident In Champawat: उत्तराखंड से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दंपती समेत एक किशोर घायल बताए जा रहा है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने का हादसा गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के देवराड़ी बैंड के पास हुआ। कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार तीनों घायलों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि घायलों की पहचान दिनेश सौन उम्र 40 वर्ष, निवासी पिथौरागढ़, ममता सौन वर्ष उम्र 38 वर्ष और नैतिक उम्र 15 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं।