Route Diversion In Haldwani : हल्द्वानी में रूट डायवर्ट, न्यूज देख निकले घर से, दोपहर 2 बजे तक रहेगा लागू

हल्द्वानी में चल रहे पेड़ कटान को लेकर प्रशासन (Route Diversion In Haldwani) के द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर इस मार्ग से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

मंगलवार 23 जुलाई को प्रशासन के द्वारा यह डाइवर्ट प्लान जारी किया गया है जिसके चलते सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक आवाजाही प्रभावित रहेगी।

बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान | Route Diversion In Haldwani

  • बरेली रोड से आने वाले सभी वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।
  • रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी बड़े वाहन टीपीनगर से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से अपने गन्तव्य को जायेगें।
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काठगोदाम को भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। Route Diversion In Haldwani
  • भीमताल, नैनीताल रोड की ओर से आने वाले सभी बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा और रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

रोडवेज और निजी बसों के लिए डायवर्जन प्लान | Route Diversion In Haldwani

  • बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
  • रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर
  • हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा। Route Diversion In Haldwani
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी
  • गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर आने जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहाँ से बरेली/रामपुर रोड को जाएंगे।

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान | Route Diversion In Haldwani

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गाधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर क्रियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे। Route Diversion In Haldwani
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहा, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़े |

15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

Leave a Comment