Tanakpur Champawat National Highway : बंद हुआ टनकपुर–चंपावत हाईवे, कल रात से हाईवे पर फंसने से फूटा यात्रियों का गुस्सा

चंपावत जिले में टनकपुर पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन (Tanakpur Champawat National Highway) मानी जाने वाली टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से जगह-जगह बंद हो गई है नेशनल हाईवे बंद होने से सैकड़ो वहां और यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं हाईवे के बाद बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते यात्रियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बंद हुआ टनकपुर–चंपावत हाईवे | Tanakpur Champawat National Highway

टनकपुर–चंपावत हाईवे बंद होने से कई वाहन और यात्रियों को टनकपुर में रोक गया है। लगातार ऑल वेदर सड़क बंद होने के कारण रास्ते में फंसे यात्रियों को भीषण गर्मी से काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यात्रियों का कहना है कि वह 17 जुलाई से यहां फंसे हुए हैं। यहां उन्हें भीषण गर्मी में कई परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कई यात्रा के पास खर्च की भी कमी है। यात्रियों का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी जो वेदर सड़क लगातार बंद चल रही है यह काफी गंभीर मामला है। Tanakpur Champawat National Highway

कल रात से हाईवे पर फंसने से फूटा यात्रियों का गुस्सा | Tanakpur Champawat National Highway

नेशनल हाईवे पर फंसे यात्रियों ने उत्तराखंड प्रशासन से जल्द से जल्द ऑल वेदर सड़क को खुलवाने की मांग कर रहे है। वहीं प्रशासन के द्वारा नेशनल हाईवे को खोलने के प्रयास जारी है कई जगह पर नेशनल हाइवे खोला भी जा चुका है लेकिन अभी भी हाईवे को पूरी तरह खोलने में दो से तीन घंटे लग सकते हैंI

आपको बता दें कि बुधवार को भी नेशनल हाईवे पूरे दिन बन रहा था। बुधवार को शाम लगभग 5 बजे के हाईवे को खोला गया था, लेकिन रात में हुई भारी बारिश के कारण एक बार फिर वेदर सड़क को बंद कर दिया गया था, घंटों से यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। लोगों में सड़क बंद होने के कारण आक्रोश देखने को मिल रहा है। Tanakpur Champawat National Highway

यह भी पढ़ें |

बारिश से पहाड़ों में हाहाकार, NH534 मलवे के कारण बंद, जेसीबी की मदद से हाईवे खोलने की जारी कवायत

Leave a Comment