उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशाशन (Transfer In Almora) के द्वारा फेरबदल देखने को मिला है। शासन के द्वारा अल्मोड़ा में पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार अल्मोड़ा की पीसीएस खुशबू आर्य को अब पिथौरागढ़ की डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है, जबकि नैनीताल के पीसीएस संजय कुमार को अल्मोड़ा में तैनाती दी गई।
यहां देखे लिस्ट | Transfer In Almora
यह भी पढ़े |
तबादले की बढ़ाई गई अंतिम तारीक, 10 जुलाई नहीं जाने अब कब तक होंगे अधिकारियों के तबादले
Short URL: https://theindiainsights.com/kfaa